बेहतर प्रदर्शन की वजह से भारतीय आईटी कंपनियों को लेकर बदल रही है विश्लेषकों की राय

(अर्थलाभ संवाददाता) 

मुंबई- देश की टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियां आय के मामले में दूसरी वैश्विक कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इस वजह से अब भारतीय कंपनियों के बारे में विश्लेषकों की राय भी बदलने लगी है। अब वह इन कंपनियों पर ज्यादा भरोसा दिखाने लगे हैं 

एसएंडपी बीएसई आईटी इंडेक्स के लिए 12 महीने के फॉरवर्ड इनकम का अनुमान जुलाई में 4.6 % ऊपर हो गया है। अक्टूबर 2013 के बाद से यह सबसे अधिक है। यह तब हुआ है जब देश के पांच सबसे बड़े आईटी फर्म में से चार फर्म ने पहली तिमाही की शुद्ध आय में विश्लेषकों के अनुमान को गलत साबित किया है।  

भारत के 181 अरब डॉलर के टेक उद्योग को डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग से लाभ हो रहा है। क्योंकि कोरोनावायरस महामारी ने वैश्विक बदलाव को ऑटोमेशन पर ला दिया है। विश्लेषकों ने इसके पीछे का कारण निकट भविष्य में होने वाले बड़े-बड़े सौदे, उत्साहित मैनेजमेंट मार्गदर्शन और लागत में कटौती बताया है। इस सेक्टर के स्टॉक्स खासतौर पर इंफोसिस लिमिटेड और विप्रो लिमिटेड ने भी इस महीने रेटिंग में बड़ा अपग्रेड देखा है। 

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड में रिसर्च के प्रमुख गौतम दुग्गड़ ने हाल ही में एक नोट में लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि आईटी सेक्टर की उम्मीद से अधिक आय 2021 वित्त वर्ष में अच्छी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सेक्टर अपने फ्री कैश फ्लो, रिटर्न रेशियो और पेआउट मैट्रिक्स को देखते हुए उचित वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। 

टेक-इंडस्ट्री में आय के अनुमान में जुलाई में वृद्धि तब आई है जब बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के पूर्वानुमान में थोड़ा बदलाव हुआ है। इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर्स टेक शेयरों के पीछे भाग रहे हैं। यह देखना भी आश्चर्य की बात नहीं है कि एसएंडपी बीएसई आईटी इंडेक्स इस साल भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टोरल गेज में से एक है। यह इस महीने 20% से अधिक बढ़ा है। जबकि सेंसेक्स 9.2% बढ़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *