निर्यात तैयारी में उत्तर प्रदेश शीर्ष-5 राज्यों में शामिल, नीति आयोग की ईपीआई रिपोर्ट

मुंबई- निर्यात बढ़ाने के लिए सभी तरह की तैयारियां करने के मामले में अब उत्तर प्रदेश भी शीर्ष-5 बड़े राज्यों में शामिल हो गया है। नीति आयोग की ओर से बुधवार को जारी चौथे निर्यात तैयारी सूचकांक (ईपीआई) 2024 में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस सूचकांक में तमिलनाडु दूसरे, गुजरात तीसरे, उत्तर प्रदेश चौथे और आंध्र प्रदेश पांचवें स्थान पर है।

नीति आयोग की ओर से जारी यह सूचकांक राज्यों की निर्यात क्षमता और प्रदर्शन के संदर्भ में उनकी तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें शीर्ष-10 बड़े राज्यों की श्रेणी में कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और हरियाणा भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

रिपोर्ट जारी करते हुए नीति आयोग के सीईओ बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने कहा, वैश्विक अनिश्चितता और व्यापार संकट के बीच भारत के मुक्त व्यापार एवं आर्थिक साझेदारी समझौतों का विस्तार करने के साथ ही मजबूत घरेलू आधार का महत्व बढ़ता जा रहा है। राज्यों के लिए इसका अर्थ ऐसे परिवेश को बढ़ावा देना है, जो नए अवसरों पर तेजी से प्रतिक्रिया दे सके एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप हो। साथ ही, जिलों में भी प्रतिस्पर्धा का माहौल बना सकें।

निर्यात बढ़ाने के लिए तैयारियां करने के मामले में छोटे राज्यों में उत्तराखंड शीर्ष पर है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर, नगालैंड, दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, गोवा और त्रिपुरा का स्थान है। निर्यात तैयारी सूचकांक में एक सुसंगत एवं आंकड़ा आधारित पद्धति का इस्तेमाल किया गया है। इसके तहत चार प्रमुख आधारों निर्यात नीतियों, कारोबारी माहौल, बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता एवं निर्यात परिणामों पर राज्यों का मूल्यांकन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *