रिकॉर्ड एसएमई आईपीओ, 38.49 करोड़ के एवज में मिला 24,000 करोड़ से ज्यादा
मुंबई- छोटे एवं मझोले आईपीओ में जबरदस्त धमाल मचा है। 38.49 करोड़ रुपये जुटाने उतरी श्याम धनी इंडस्ट्रीज (Shyam Dhani Industries Ltd) के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया है। इसे 24,000 करोड़ से ज्यादा के लिए आवेदन मिला है। यह आईपीओ 988.29 गुना सब्सक्राइब किया गया। यही नहीं, ग्रे मार्केट में भी इसने धूम मचाई हुई है।
यह आईपीओ बोली लगाने के लिए सोमवार 22 दिसंबर को खुला था। बुधवार को इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन था। कंपनी ने पूरे शेयर फ्रेश जारी किए हैं। इसका प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर था। इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को हो सकती है। रिटेल निवेशकों (आम छोटे निवेशक) के लिए रखा गया हिस्सा करीब 1138 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी बड़े व्यक्तिगत निवेशकों का हिस्सा 1612 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी बड़े वित्तीय संस्थानों का हिस्सा तब तक 256 गुना बुक हो चुका था। आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से कंपनी ने 10.92 करोड़ रुपये जुटाए थे।
इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में भी तूफान मचा दिया है। आखिरी दिन तक इसके जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में लगातार तेजी रही। 70 रुपये के आईपीओ प्राइस पर इसका जीएमपी 70 रुपये हो गया है। यानी 100 फीसदी बढ़ गया है। अगर लिस्टिंग पर इसी जीएमपी के मुताबिक होती है तो निवेशकों को उसी समय दोगुना फायदा हो जाएगा। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट होगा, उन्हें 2.80 लाख रुपये के निवेश पर इतने ही रुपये का फायदा हो सकता है।
श्याम धनी इंडस्ट्रीज कंपनी मसाले और किराना प्रोडक्ट बनाने और बेचने वाली कंपनी है। यह आईएसओ सर्टिफाइड है और ‘श्याम’ ब्रांड के नाम से अपने प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी 160 से ज्यादा तरह के मसाले तैयार करती है। इसके अलावा यह काला नमक, सेंधा नमक, चावल, पोहा, कसूरी मेथी और सीजनिंग मिक्स जैसे उत्पाद भी बेचती है।

