मिलेगी राहत, सीएनजी और पीएनजी नए साल से 3 रुपये तक होंगे सस्ते, यह है योजना
मुंबई-आम लोगों को राहत मिलने वाली है। नए साल से सीएनजी और पीएनजी की कीमतें में प्रति यूनिट दो से तीन रुपये तक की कमी हो सकती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के सदस्य एके तिवारी ने कहा, नई एकीकृत टैरिफ संरचना से उपभोक्ताओं को राज्य और लागू करों के आधार पर यह राहत मिलेगी।
नियामक ने जोन की संख्या तीन से घटाकर दो करके टैरिफ संरचना को सरल बनाया है। 2023 में घोषित पिछली प्रणाली के तहत टैरिफ को दूरी के आधार पर तीन जोन में विभाजित किया गया था। 200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 42 रुपये, 300-1200 किलोमीटर के लिए 80 रुपये और 1200 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 107 रुपये तय किया गया है।
तिवारी ने कहा, हमने टैरिफ को तर्कसंगत बनाया है। अब सिर्फ दो जोन होंगे। पहला जोन पूरे भारत में सीएनजी और घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं पर लागू होगा। इसकी दर 54 रुपये तय है। पहले 80 रुपये और 107 रुपये थी। नई टैरिफ संरचना से देश मे कार्यरत 40 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) कंपनियों के कवर किए गए 312 क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इससे परिवहन क्षेत्र में सीएनजी का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं और रसोई में पीएनजी का उपयोग करने वालों को लाभ होगा।
उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाना अनिवार्य
पीएनजीआरबी ने यह अनिवार्य कर दिया है कि इस तर्कसंगत टैरिफ का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए। नियामक इसकी सक्रिय रूप से निगरानी करेगा। तिवारी ने कहा, पूरे देश को कवर करने के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनमें सरकारी, निजी कंपनियां और संयुक्त उद्यम शामिल हैं। इन प्रयासों से देश भर में प्राकृतिक गैस के उपयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है।

