देश में बेरोजगारी दर घटकर नवंबर में 4.7 फीसदी पर, अप्रैल के बाद यह सबसे कम
मुंबई- देश में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में बेरोजगारी दर घटकर नवंबर में 4.7 फीसदी पर आ गई है। अक्तूबर में यह 5.2 फीसदी पर रही थी। इस वर्ष अप्रैल के बाद से यह सबसे कम है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) मुताबिक, इस दौरान ग्रामीण बेरोजगारी दर घटकर 3.9 फीसदी के नए निचले स्तर पर आ गई। शहरी बेरोजगारी दर भी गिरकर अप्रैल के बराबर 6.5 फीसदी पर रही।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक, नवंबर में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी रही जो अक्तूबर में 5.4 फीसदी पर थी। यह गिरावट ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं की बेरोजगारी दर में कमी के कारण हुई है, जो क्रमशः 4 से घटकर 3.4 फीसदी और 9.7से घटकर 9.3 फीसदी हो गई।
पुरुषों की समग्र बेरोजगारी दर पिछले महीने घटकर 4.6 फीसदी हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों की दर 4.1 व शहरी क्षेत्रों में यह घटकर 5.6 फीसदी हो गई। अक्तूबर में क्रमशः 4.6 और 6.1 फीसदी थी। अप्रैल से नवंबर के बीच पुरुषों, महिलाओं और सभी की बेरोजगारी दर में लगातार और बड़ी गिरावट देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों और महिलाओं दोनों की दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।
श्रमिक जनसंख्या अनुपात में सुधार
सर्वेक्षण में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) में सुधार दिखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह अप्रैल में 55.4 फीसदी से बढ़कर नवंबर में 56.3 फीसदी हो गया। कुल डब्ल्यूपीआर अक्तूबर में 52.8 से बढ़कर नवंबर में 53.2 फीसदी हो गया।शहरी डब्ल्यूपीआर काफी हद तक स्थिर रहा। ग्रामीण महिला डब्ल्यूपीआर अप्रैल में 36.8 से बढ़कर नवंबर में 38.4 प्रतिशत हो गया।

