एपल के नोएडा में खुलने वाले स्टोर से पहले ही लगी पनौती, 15 मिनट तक नहीं खुल पाया दरवाजा
मुंबई। महंगे आईफोन बनाने वाली एपल को नोएडा में स्टोर खुलने से पहले ही झटका लगा है। 11 दिसंबर को शुरू होने वाले इस स्टोर के लिए 10 दिसंबर को मीडिया के लिए ट्रायल रखा गया था। मीडिया के पहुंचने के बाद इस स्टोर को खोलने की कोशिश की गई तो 15 मिनट तक दरवाजा खुला ही नहीं।
बता दें कि एपल का यह देश में पांचवां स्टोर है। इससे पहले मुंबई, दिल्ली, पुणे, बंगलूरू में स्टोर खुल चुके हैं। उत्तर भारत में उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से खोले गए नोएडा स्टोर में पनौती को लेकर मीडिया में भी अच्छी मीम बन सकती है। वहां पर उपस्थित पत्रकारों ने बताया कि उनको इस स्टोर का दरवाजा खुलने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। इससे साबित हो रहा है कि जब उदघाटन में ही यह हाल है तो आगे का हाल क्या हो सकता है।
एपल का यह स्टोर डीएलएफ माल में है और लंबा चौड़ा है। हालांकि बाकी स्टोरों की तुलना में यहां कम जगह है। फिर भी कंपनी यहां पर स्टोर खोलकर भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। भारत में कंपनी मूलरूप से आईफोन बना रही है जो दक्षिण भारत की फैक्टरियों में बनता है।

