ग्राहकों को गलत प्रतिभूति बेचे, एचडीएफसी बैंक ने दो कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
मुंबई: एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को गलत क्रेडिट सुइस की प्रतिभूतियों की गलत बिक्री के आरोपों की जांच के बीच दो वरिष्ठ अधिकारियों को गार्डनिंग लीव पर भेज दिया है। बैंक ने पिछले कुछ महीनों में यह कदम उठाया है। ये कर्मचारी क्रेडिट सुइस के अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड के कथित विवादित लेनदेन के केंद्र में थे।
एचडीएफसी के प्रवक्ता ने कहा, क्रेडिट सुइस एटी-1 बॉन्ड्स की गलत बिक्री का मामला सामने नहीं आया है। एचडीएफसी बैंक अपनी प्रतिष्ठा से जुड़े किसी भी मामले को बेहद गंभीरता से लेता है। कुछ एचडीएफसी ग्राहकों ने दावा किया है कि उन्हें बॉन्ड की उच्च जोखिम प्रकृति के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी गई थी। 2023 में यूबीएस ग्रुप एजी के साथ क्रेडिट सुइस के आपातकालीन विलय के बाद इन बॉन्ड को बट्टे खाते में डाल दिया गया। इससे दुनिया भर के हजारों निवेशकों को अरबों का नुकसान हुआ।

