महज आठ महीने में ही एक लाख का निवेश इस शेयर में बन गया दो लाख से ज्यादा
मुंबई- Godfrey Phillips India के शेयरों ने बुधवार को कमजोर बाजार के बावजूद जबरदस्त तेजी दिखाई और इंट्रा-डे ट्रेड में 9% चढ़कर ₹10,749.20 का नया रिकॉर्ड बना लिया। बीते दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में कुल 20% की तेजी आई है। इस तेजी की मुख्य वजह है जून तिमाही में शानदार कमाई और 2:1 बोनस शेयर का ऐलान।
साल 2025 की शुरुआत से अब तक Godfrey Phillips India के शेयरों ने 106% का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में BSE Sensex महज 3% ही बढ़ पाया है। कंपनी के शेयरों ने 6 अगस्त 2024 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹4,000 से अब तक 169% की बढ़त दर्ज की है। इससे पहले साल 2024 में भी कंपनी के स्टॉक्स ने 148% की तेजी दिखाई थी। लगातार दो सालों से शानदार प्रदर्शन के चलते यह शेयर निवेशकों के लिए जबरदस्त कमाई का जरिया बना हुआ है।
कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया। इसके तहत निवेशकों को हर एक मौजूदा शेयर पर दो नए बोनस शेयर मिलेंगे। यह बोनस शेयर ₹2 के फेस वैल्यू पर दिए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए 16 सितंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह बोनस मिलेगा।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। अप्रैल से जून 2025 के बीच Godfrey Phillips ने ₹4,094 करोड़ की कंसॉलिडेटेड ग्रॉस सेल्स दर्ज की, जबकि ₹356 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। कंपनी की ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान इसके सिगरेट कारोबार का है। पहली तिमाही में देश में सिगरेट की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। साथ ही कच्चे तंबाकू (unmanufactured tobacco) के निर्यात से भी कंपनी को ₹427 करोड़ की आय हुई है, जो लगातार बढ़ रही है।

