30 साल से कम उम्र वाले सबसे ज्यादा उद्यमी मुंबई में, ये लोग हैं लिस्ट में शामिल

मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गुरुवार को जारी एवेंडस वेल्थ – हुरुन इंडिया अंडर30 लिस्ट 2025 में 15 उद्यमियों के साथ युवा उद्यमशीलता प्रतिभाओं के लिए भारत का शीर्ष शहर बन कर उभरा है। यह रिपोर्ट 30 वर्ष से कम आयु के भारत के 79 सबसे होनहार बिजनेस लीडर्स का सम्मान करती है, जो टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, हेल्थकेयर आदि जैसे सेक्टर में भविष्य को आकार दे रहे हैं।

यह लिस्ट उथ सीरीज के पहले एडिशन का हिस्सा है, जो एवेंडस वेल्थ और हुरुन इंडिया की एक संयुक्त पहल है। इन महत्वूपर्ण नामों में मुंबई स्थित जेप्टो के 22 वर्षीय को-फाउंडर कैवल्य वोहरा भी शामिल हैं। वह इस लिस्ट में सबसे युवा उद्यमी हैं और भारत के उभरते क्विक-कॉमर्स सेक्टर के प्रतीक हैं।

इस उपलब्धि को हासिल करने वाली एक दूसरी युवा 28 वर्षीय देविका घोलप हैं, जो इस लिस्ट में सबसे युवा महिला हैं। वह ऑप्ट्रास्कैन में अपने काम के माध्यम से डिजिटल पैथोलॉजी में प्रगति का नेतृत्व कर रही हैं। प्रदर्शित उद्यमियों की औसत आयु 28 वर्ष है, जो दर्शाता है कि भारत के यंग लीडर्स कितनी जल्दी प्रभावशाली पदों पर आसीन हो रहे हैं।

उनमें से अधिकांश 79 में से 66 पहली पीढ़ी के संस्थापक हैं, जो देश के व्यावसायिक परिदृश्य में स्व-निर्मित सफलता के एक नए युग को दर्शाते हैं। ये उद्यमी न केवल सफल कंपनियां बना रहे हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर प्रभाव भी डाल रहे हैं। ये उद्यमी मिलकर 64,000 से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं और 5.2 बिलियन डॉलर से अधिक की इक्विटी फंडिंग जुटा चुके हैं।

सबसे लोकप्रिय सेक्टर सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सर्विस हैं, इसके बाद कंज्यूमर गुड्स और फाइनेंशियल सर्विसेज हैं। लिस्ट के अनुसार, सर्विस-लेड कंपनियां प्रमुख हैं, जो प्रदर्शित व्यवसायों का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाती हैं।

एवेंडस वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ अपूर्व साहिजवानी के अनुसार, आज के युवा उद्यमी न केवल व्यवसायों का तेजी से विस्तार कर रहे हैं, बल्कि पहले ही दिन से वैश्विक स्तर की सोच भी रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *