यूपीआई-एटीएम से पीएफ रकम निकालने से टीडीएस तक में लागू होंगे बदलाव
मुंबई- यूपीआई-एटीएम से पीएफ रकम निकालने से टीडीएस तक कई बदलाव इस महीने लागू होंगे। इन वित्तीय बदलावों के लागू होने से आप पर भी सीधा असर होगा। ऐसे मेें अगर आप इनके दायरे में आते हैं तो आपको अभी से सावधानी बरतने के साथ इनको पूरा भी करना होगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ 3.0 पेश करने वाला है। इससे ईपीएफ सदस्यों को यूपीआई और एटीएम के माध्यम से तुरंत पीएफ फंड निकालने में मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य निकासी की लंबी प्रक्रिया को खत्म करना है। इसके अतिरिक्त, नई प्रणाली ईपीएफ सदस्यों को यूपीआई पर सीधे भविष्य निधि शेष की जांच करने और पसंदीदा बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करने में सक्षम बनाएगी।
फॉर्म 16 के तहत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) प्रमाणपत्र जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून है। फॉर्म 16 नियोक्ता द्वारा वेतनभोगी कर्मचारियों को दिया जाने वाला एक प्रमाणपत्र है, जो पुष्टि करता है कि कर्मचारी के वेतन से काटा गया टैक्स आयकर विभाग को जमा कर दिया गया है।
सेबी ने 1 जून, 2025 से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए नई कट ऑफ टाइमिंग शुरू की है। इसका उद्देश्य नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) गणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्थिरता लाना है। अब कट ऑफ टाइम ऑफलाइन लेनदेन के लिए दोपहर 3 बजे और ऑनलाइन लेनदेन के लिए शाम 7 बजे होगा।
आधार विवरण जैसे पता या पहचान प्रमाण को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा केवल 14 जून तक निशुल्क रहेगी। इसके बाद, यूजर्स को अपडेट के लिए शुल्क देना होगा, चाहे वह ऑनलाइन ही क्यों न हो। यूजर्स माईआधार पोर्टल पर लॉग इन करके विवरण सही कर सकते हैं।
कुछ बैंक इस महीने से क्रेडिट कार्ड शुल्क और नियमों में बदलाव शुरू करेंगे। कोटक महिंद्रा बैंक 1 जून से क्रेडिट कार्ड शुल्क ढांचे में बदलाव करेगा। एचडीएफसी बैंक 10 जून से टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्डधारकों के लिए लाउंज एक्सेस नीति में संशोधन करेगा।एक्सिस बैंक 20 जून से रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड में बदलाव करेगा।
बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर इस महीने से कम ब्याज मिलेगा। इसमें आईसीआईसीआई बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सहित कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों को कम कर दिया है। आरबीआई ने दो बार में 0.50 फीसदी रेपो दर में कटौती की है जिससे बैंक यह फैसला कर रहे हैं।