एनएसई बिना लिस्टिंग वाली एक लाख शेयरधारकों वाली पहली कंपनी बनी
मुंबई- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इण्डिया (एनएसई) ने 1,00,000 से अधिक शेयरधारकों के साथ हिंदुस्तान की सबसे बड़ी गैर-सूचीबद्ध कंपनी बन गई है। इस उपलब्धि के साथ एनएसई राष्ट्र की चुनिंदा कंपनियों में एक बन गई है, जिनमें निवेशकों की संख्या इतनी अधिक है।
इसी के साथ एनएसई की यह उपलब्धि और भी जरूरी बन जाती है क्योंकि हिंदुस्तान में बहुत कम लिस्टेड कंपनियां शेयरहोल्डर बेस को लेकर इस उपलब्धि को हासिल कर पाई हैं। शेयरधारकों की संख्या में प्रभावशाली वृद्धि एक्सचेंज में निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाती है, जो राष्ट्र के फाइनेंशियल इकोसिस्टम में जरूरी किरदार निभाते हैं।
31 मार्च को खत्म वित्त साल के लिए एनएसई ने कंसोलिडेटेड कुल आय में सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 19,177 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। शुद्ध फायदा 47 फीसदी बढ़कर 12,188 करोड़ रुपए हो गया। प्रति शेयर आय भी पिछले वित्त साल के 33.56 रुपए से बढ़कर 49.24 रुपए हो गई, जिसमें 4:1 रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है।
निदेशक मंडल ने 35 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के आखिरी लाभांश की सिफारिश की है, जिसमें 11.46 रुपए का विशेष एकमुश्त लाभांश शामिल है। इसके अतिरिक्त, एनएसई ने सिक्योरिटी लेंन-देंन टैक्स (एसटीटी), स्टाम्प ड्यूटी, सेबी फीस, इनकम टैक्स और GST सहित विभिन्न शुल्कों के माध्यम से वित्त साल 2025 में भारतीय खजाने में 59,798 करोड़ रुपए का सहयोग दिया।