एफआईआई और घरेलू निवेशकों ने मार्च में बाजार में लगाए 5 अरब डॉलर

मुंबई- विदेशी और घरेलू निवेशकों ने मार्च में शेयर बाजार में जमकर निवेश किया। जेएम फाइनेंशियल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, बीते महीने विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने 97.5 करोड़ डॉलर और घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 4.3 अरब डॉलर का निवेश इक्विटी बाजार में किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च की शुरुआत से लेकर 19 तारीख तक एफआईआई शेयर बाजार में शुद्ध विक्रेता थे। लेकिन आखिरी हफ्तों में विदेशी निवेशकों ने बड़े स्तर पर खरीदारी की और 3.6 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया। इस कारण शेयर बाजार में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़कर 16.8 प्रतिशत हो गई है, जो कि फरवरी में 15.9 प्रतिशत थी।

जिन सेक्टरों में एफआईआई ने सबसे अधिक निवेश किया उनमें बैंकिंग, वित्तीय और बीमा सेवाएं (बीएफएसआई), दूरसंचार और मेटल शामिल थे। बीएफएसआई में 1.7 अरब डॉलर, टेलीकॉम में 36 करोड़ डॉलर और मेटल में 21.9 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है। अन्य सेक्टर में रियल्टी, केमिकल, मीडिया और फार्मा भी शामिल हैं।

एफआईआई का 60 प्रतिशत से अधिक निवेश बीएफएसआई, आईटी, ऑयल एंड गैस, ऑटो और फार्मा में थी। भारत में एफआईआई की कुल संपत्ति में मार्च में बीएफएसआई की हिस्सेदारी बढ़कर 31.2 प्रतिशत हो गई है, जो फरवरी में 30.8 प्रतिशत थी। फार्मा की हिस्सेदारी 6.8 फीसदी से बढ़कर 6.9 फीसदी हो गई। आईटी की हिस्सेदारी मार्च में घटकर 9 फीसदी रही जो फरवरी में 9.9 प्रतिशत थी। ऑटो की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *