साइबर हमलों से भारतीय कंपनियों को 20,000 करोड़ का हो सकता है नुकसान

मुंबई- साइबर अपराधों के कारण इस साल भारतीय संस्थाओं को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है। साइबर सुरक्षा खुफिया फर्म क्लाइड सेक ने रिपोर्ट में कहा, उसने विभिन्न क्षेत्रों की 200 कंपनियों, 5,000 से अधिक डोमेन और लगभग 16,000 ब्रांड दुरुपयोग के डाटा साइबर अपराध पैटर्न और वित्तीय प्रभावों आदि का विश्लेषण कर यह अनुमान लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 20,000 करोड़ रुपये में से 9,000 करोड़ रुपये अकेले ब्रांड नाम के दुरुपयोग के कारण है। सभी साइबर अपराध की घटनाओं में से एक तिहाई में ब्रांड का दुरुपयोग शामिल है। करीब 70 फीसदी साइबर अपराध उच्च मूल्य वाले सेगमेंट में होते हैं। साइबर अपराध की शिकायतें 25 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। इनमें से 5 लाख शिकायतें ब्रांड से जुड़ी हो सकती हैं।

2024 के पहले नौ महीनों में 11,333 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस साल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को 8,200 करोड़ रुपये के नुकसान का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। खुदरा और ई-कॉमर्स को 5,800 करोड़ और सरकारी सेवाओं को 3,400 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। धोखाधड़ी वाले डोमेन (वेबसाइट नाम) में 65 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। धोखाधड़ी वाले एप में 83 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *