फोनपे इसी साल आईपीओ लाने की तैयारी में, कंपनी ने शुरू की योजना

मुंबई- फिनटेक कंपनी PhonePe ने बाजार में लिस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। यह घोषणा कंपनी के भारत में दोबारा रजिस्ट्रेशन (redomicile) के दो साल बाद और इसके व्यवसाय के 10 साल पूरे होने पर आई है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो फोनपे पिछले पांच सालों में Paytm और MobiKwik के बाद शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली तीसरी फिनटेक कंपनी बन जाएगी।

दिसंबर 2022 में, कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन सिंगापुर से भारत में शिफ्ट किया, और इसके बाद अपनी नॉन-पेमेंट बिजनेस यूनिट्स को अलग-अलग सब्सिडियरी कंपनियों के रूप में स्थापित किया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 73.8% बढ़कर ₹5,064 करोड़ हो गया, जो FY23 में ₹2,914 करोड़ था। कंपनी को इस दौरान करीब दो हजार करोड़ का घाटा हुआ था।

फोनपे ने भारत में फिर से रजिस्टर होने के लिए करीब 8,300 करोड़ का कैपिटल गेन टैक्स चुकाया था। यह कदम कंपनी के भारत में लिस्ट होने के इरादे को और मजबूत करता है। PhonePe की लिस्टिंग में देरी की एक बड़ी वजह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा प्रस्तावित UPI मार्केट शेयर कैप थी। यह नियम एक थर्ड-पार्टी ऐप (TPAP) के UPI लेनदेन की सीमा तय करने के लिए लाया गया था। अगस्त 2024 में PhonePe के CEO समीर निगम ने कहा था कि यह नियम कंपनी के आईपीओ प्लान को प्रभावित कर सकता है।

PhonePe की सफलता की एक बड़ी वजह इसका बड़ा यूजर बेस और व्यापारी नेटवर्क है। 59 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक और चार करोड़ से ज्यादा मर्चेंट्स का पेमेंट एक्सेप्टेंस नेटवर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *