एलआईसी को झटका, शेयरों का मूल्य 45 दिन में 84,000 करोड़ रुपये घटा

मुंबई- शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी पर भी पड़ा है। 45 दिन में इसके शेयरों के मूल्य में 84,000 करोड़ रुपये की कमी आई है।

सूचीबद्ध कंपनियों में एलआईसी के निवेश का मूल्य दिसंबर 2024 तिमाही में 14.72 लाख करोड़ था। 18 फरवरी तक यह 5.7 फीसदी घटकर 13.87 लाख करोड़ रह गया। एलआईसी की जिन 330 कंपनियों में एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है उनमें से कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

आईटीसी में निवेश से एलआईसी को 11,863 करोड़, लार्सन एंड टुब्रो से 6,713 करोड़ और एसबीआई से 5,647 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। टीसीएस, जियो, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक से दो हजार से चार हजार करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है। हालांकि, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, मारुति, एयरटेल और बजाज फिनसर्व में निवेश पर एलआईसी को फायदा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *