सोना 1,300 रुपये महंगा होकर पहली बार 89,000 पार, चांदी एक लाख रुपये

मुंबई- जूलरों एवं खुदरा विक्रेताओं की ओर से भारी खरीदी के कारण दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 1,300 रुपये महंगा होकर पहली बार 89,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी के साथ चांदी भी 2,000 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये किलो पर पहुंच गई।

विश्लेषकों के मुताबिक, कमजोर डॉलर सूचकांक और अमेरिकी टैरिफ नीतियों से निरंतर समर्थन के कारण महंगी धातुओं की कीमतों में तेजी बनी हुई है। अब निवेशकों का ध्यान आगामी अमेरिकी खुदरा बिक्री सहित अन्य आंकड़ों पर केंद्रित है, जो सोने की अगली चाल को प्रभावित कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,935 डॉलर प्रति औंस और चांदी 34 डॉलर प्रति औंस पर रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में तेजी देखी गई। अप्रैल डिलीवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 6.49 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,951.89 डॉलर प्रति औंस हो गया। हाजिर सोना भी बढ़कर 2,929.79 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, कॉमेक्स सोना वायदा लगातार तीसरे दिन तेजी पर रहा और 2,960 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर को छुआ। यह लगातार सातवां हफ्ता है जब सोने में तेजी का रुख बना हुआ है। अगस्त 2020 के बाद से यह सबसे लंबा तेजी का दौर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले से वैश्विक व्यापार और आर्थिक स्थिति में अनिश्चितता बढ़ी है। इस वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इससे सोने की कीमतों में तेजी आ रही है। एशियाई बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा लगभग चार फीसदी बढ़कर 34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *