नेताओं से एक्टरों के साथ है इनकी तस्वीर, लेकिन ठग लिया 104 करोड़ रुपये

मुंबई-भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने लोगों को स्टॉक मार्केट के ऑनलाइन टिप्स देने वाली अस्मिता जितेश पटेल के खिलाफ शिकंजा कसा है। इन पर आरोप है कि वह बिना रजिस्ट्रेशन के स्टॉक मार्केट के टिप्स दे रही थीं। अस्मिता को शेयर बाजार की ‘She Wolf’ और ऑप्शन क्वीन के नाम से जाना जाता है।

साथ ही अस्मिता ऑनलाइन कोर्स भी चलाती थीं, जिसके बदले लोगों से मोटी फीस ली जाती थी। इसमें काफी निवेशकों को नुकसान हुआ। ऐसे निवेशकों की शिकायत के बाद सेबी ने कार्रवाई की और इनके कमाए करीब 104 करोड़ रुपये में से 54 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। साथ ही इन्हें और इनके पति को शेयर मार्केट में काम करने से रोक दिया है।

अस्मिता जितेश पटेल की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है। काफी लोग उन्हें ‘ऑप्शंस ट्रेडिंग की क्वीन’ भी कहते हैं। उनके यू ट्यूब चैनल पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर 2.80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा फेसबुक पर 73000, लिंक्डइन पर 2000 और एक्स पर 4200 फॉलोअर्स हैं। यह मामला सामने आने के बाद उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड हो गया है।

अस्मिता का अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से स्कूल भी है। वह इसकी फाउंडर हैं। उनकी कंपनी विभिन्न ट्रेडिंग
कोर्स के बारे में बताती है। वह शेयर मार्केट के ऑनलाइन कोर्स बेचती हैं। सेबी ने इनके इस स्कूल पर और इससे जुड़े पांच अन्य संस्थाओं पर कार्रवाई की है।

इनके कोर्सेज में शामिल 42 लोगों ने शिकायत की थी कि इससे उन्हें नुकसान हुआ है। इसके बाद सेबी ने जांच शुरू की थी। अस्मिता की वेबसाइट (asmitapatel.com) से पता चला है कि उनके बॉलीवुड और दूसरी बड़ी हस्तियों के साथ कनेक्शन रहे हैं। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक उनके इवेंट में प्रतीक गांधी, अनुपम खेर, कपिल देव, मनोज मुंतशिर और कई कंपनियों फाउंडर व सीईओ आ चुके हैं।

इसके अलावा कई अवॉर्ड सेरेमनी में वह बॉलीवुड समेत दूसरी सेलिब्रिटी के साथ भी नजर आ रही हैं। इनमें राजकुमार राव, सोनम कपूर, नुसरत भरूचा, रकुल प्रीत सिंह, वरुण धवन, सोनू सूद आदि शामिल हैं। एक फोटो में वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ भी नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *