महाराष्ट्र सरकार शाहरूख खान को 9 करोड़ रुपये दे सकती है, जानिए कारण

मुंबई- महाराष्ट्र सरकार एक्टर शाहरुख खान की लगभग 9 करोड़ रुपये की वापसी की मांग वाली याचिका को मंजूरी दे सकती है। इसमें दावा किया गया है कि मुंबई उपनगरीय जिला (MSD) के कलेक्टर को उस जमीन के लिए एक्स्ट्रा पैसा दिया गया था। जिस पर उनका घर ‘मन्नत’ बना हुआ है।

बैंडस्टैंड, बांद्रा वेस्ट में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के नाम पर दर्ज ये बंगला, मूल रूप से राज्य सरकार की तरफ से पिछले मालिक को पट्टे पर दी गई जमीन पर बनाया गया है। बाद में सरकार ने सौदे को मंजूरी दी थी, जिसके बाद मालिक ने शाहरुख खान को प्रॉपर्टी बेच दी थी।

इसके बाद खान परिवार ने उस जमीन के लिए किए गए एक्स्ट्रा पेमेंट की वापसी की मांग की, जहां अब ‘मन्नत’ स्थित है। शाहरुख खान और गौरी खान का ये आशियाना 2,446 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। साथ ही शाहरुख और गौरी के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि एक्टर और उनकी पत्नी ने राज्य सरकार की पॉलिसी का लाभ उठाने का फैसला किया। जिसके तहत वह पिछले मालिक से, उस पट्टे वाली जमीन पर मालिकाना हक पा सकते हैं।

गौरी और शाहरुख ने मार्च 2019 में रेडी रेकनर कीमतों का 25 प्रतिशत भुगतान किया, जो 27.50 करोड़ रुपये थे। बाद में पता चला कि राज्य सरकार की ओर से कन्वर्जन फी की गिनती करते समय ‘अनजाने में हुई गलती’ हुई है। कहा जाता है कि कन्वर्जन फी की गिनती करते समय जमीन के टुकड़े के बजाय बंगले की कीमत को ध्यान में रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *