आईपीओ के शेयरों के लिस्ट होने से पहले ही उसे खरीदने बेचने की सुविधा
मुंबई- शेयर बाजार रेगुलेटर SEBI एक ऐसे प्लेटफॉर्म को लाएगा, जहां शेयर की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग की इजाजत मिल सके। इसके जरिए रेगुलेटर इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आने पर होने वाले ग्रे मार्केट एक्टिविटी को रोकना चाहता है।
SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने मुंबई में कहा, शेयरों के अलॉटमेंट होने से लेकर उसकी ट्रेडिंग शुरू होने के बीच बड़े पैमाने पर अनौपचारिक ट्रेडिंग होती है। अगर निवेशक ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर ही इस तरह का मौका क्यों नहीं दिया जाए।
माधबी पुरी बुच का कहना है कि लिस्टिंग से पहले भले ही स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की ट्रेडिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन अगर शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है तो निवेशक उन शेयरों का हकदार होता है। अगर लिस्टिंग से पहले ट्रेडिंग के लिए प्लेटफॉर्म शुरू होता है, तो निवेशकों को शेयर्स की ट्रेडिंग की सुविधा मिल सकेगी।