इन 11 बैंकों की एफडी पर मिल रहा है इस समय 8 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज
मुंबई- फिक्स्ड डिपॉजिट पैसों को निवेश करने और बढ़ाने का एक बढ़िया तरीका है। आजकल कई स्मॉल फाइनेंस बैंक प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंकों के मुकाबले FD पर बढ़ाकर ब्याज दे रहा है।
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 546 दिनों से 1111 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9 परसेंट तक ब्याज दे रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9 परसेंट की दर से ब्याज दे रहा है।
नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 546 दिनों से लेकर 1111 दिनों की एफडी पर 9 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से 3 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.60 परसेंट और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 साल से 3 साल की एफडी पर 8.25 परसेंट ब्याज दे रहा है।
इसी तरह से उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 8.50 परसेंट, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 888 दिनों की एफडी पर 8.25 परसेंट और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 महीनों की एफडी पर 8.25 परसेंट ब्याज दे रहा है।
कई निजी क्षेत्र के बैंक भी इसी तरह का ब्याज दे रहे हैं। उदाहरण के तौर पर बंधन बैंक एक साल के लिए 8.05 फईसदी, आरबीएल बैंक 500 दिन के जमा पर 8 पर्सेंट, इंडसइंड बैंक 19 महीने के जमा पर 8.05 पर्सेंट ब्याज दे रहा है।
HDFC बैंक 55 महीने के लिए 7.40 परसेंट और ICICI बैंक 15 महीने से 2 साल के लिए 7.25 परसेंट ब्याज दे रहा है।