12 रुपये का यह शेयर एक साल में बन गया 1200 रुपये, अब 200 भाव

मुंबई-एराया लाइफस्पेस लिमिटेड के शेयरों ने 2024 में निवेशकों को मालामाल कर दिया। कंपनी ने 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में बदल दिया। इस खबर से कंपनी के शेयरों में और तेजी आई। जनवरी 2024 में कंपनी का शेयर लगभग 12 रुपये का था, जो दिसंबर में बढ़कर 1194 रुपये के पार पहुंच गया। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत 200 रुपये से नीचे आ गई। दो सालों में एराया लाइफस्पेस के शेयर ने 15591 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इस स्प्लिट की एक्स-डेट 6 दिसंबर 2024 थी। स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की कीमत कम हो जाती है। इससे छोटे निवेशक भी शेयर खरीद सकते हैं। इस कदम से बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री बढ़ जाती है। इसे लिक्विडिटी कहते हैं। स्टॉक स्प्लिट से शेयरधारकों की कुल संपत्ति पर कोई असर नहीं पड़ता। सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। इससे कुल मूल्य वही रहता है।

एराया लाइफस्पेस स्‍मॉलकैप कंपनी है। यह कंपनी वेबसाइट, ऐप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल मार्केटिंग का काम करती है। इसका मार्केट वैल्यूएशन 2551 करोड़ रुपये है। 2024 में इसके शेयर ने निवेशकों को 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है। मतलब अगर आपने जनवरी 2024 में एक लाख रुपये लगाए होते तो साल के अंत तक एक लाख रुपये 16 लाख रुपये बन जाते।

अगर 3 जनवरी 2024 को आपने एक लाख रुपये एराया लाइफस्पेस के शेयरों में लगाए होते तो आपको लगभग 12 रुपये के हिसाब से 8500 शेयर मिलते। साल के अंत तक ये शेयर 1194 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 16 लाख रुपये के हो जाते। इस तरह 1500 फीसदी का मुनाफा होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *