हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम लेने में युवा आगे, वरिष्ठ व सुपर वरिष्ठ नागरिक सबसे पीछे
मुंबई- बदलती जीवनशैली और खान-पान तथा बीमारियों के कारण युवा हेल्थ इंश्योरेंश का क्लेम लेने में सबसे आगे हैं। वरिष्ठ नागरिक और 75 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग सबसे कम क्लेम करते हैं। सबसे ज्यादा दावा हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के लोग करते हैं। पिछले तीन वर्षों में इन राज्यों में क्लेम का आकार तीन गुना बढ़ गया है।
आंकड़ों के मुताबिक, 18 से 35 साल के युवाओं की हिस्सेदारी हेल्थ इंश्योरेंस के कुल क्लेम में 38.2 फीसदी है। 36 से 45 साल के पॉलिसीधारक 29.5 फीसदी क्लेम करते हैं जबकि 46 से 60 साल के लोग 25.3 फीसदी क्लेम करते हैं। 61 से 75 वर्ष के बुजुर्गों का दावा महज 6.4 फीसदी और 75 से ऊपर वाले लोग 0.5 फीसदी क्लेम करते हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि बुजुर्गों की तुलना में युवा ज्यादा बीमार रह रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में हेल्थ क्लेम का आकार 30 फीसदी बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 62,014 रुपये था, जो 2023-24 में 70,152 रुपये और इस वित्त वर्ष में बढ़कर 81,025 रुपये हो गया है। सबसे अधिक 14.5 फीसदी दावे महाराष्ट्र में होते हैं। औसत दावा 86,402 रुपये का होता है। तमिलनाडु में 1.5 फीसदी दावे होते हैं और इसका आकार 1.13 लाख रुपये होता है। दिल्ली में 10.2 फीसदी क्लेम किए जाते हैं एवं इसका आकार एक लाख रुपये होता है। हरियाणा में 5.9 फीसदी पॉलिसीधारक दावा करते हैं और इनका औसत आकार 97,573 रुपये होता है।
जिन बीमारियों के लिए सबसे ज्यादा क्लेम बीमा कंपनियों के पास आते हैं उनमें बुखार, दिल की बीमारी, मधुमेह और कैंसर प्रमुख होती हैं। टर्म इंश्योरेंस में सबसे ज्यादा 30-35 फीसदी दावा प्राकृतिक मौतों के एवज में किया जाता है। उसके बाद दिल की बीमारी के मामले में 25-30 फीसदी और एक्सीडेंट से संबंधित केस में 15-20 फीसदी दावा आता है। टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसीधारक की मौत के बाद ही दावा किया जा सकता है। इसमें 92 फीसदी क्लेम पुरुष पॉलिसीधारकों के परिजनों या रिश्तेदारों की ओर से किया जाता है। क्लेम में महाराष्ट्र्, गुजरात, दिल्ली, यूपी व कर्नाटक सबसे आगे हैं।
मोटर बीमा में हचबैक कारों के लिए सबसे ज्यादा क्लेम होते हैं। करीब 54 फीसदी दावे इसी कार के मालिक करते हैं। इनका औसत आकार 20,000 से 25,000 रुपये होता है। 21 फीसदी लोग सेडान के लिए करते हैं जिनका आकार 25,000 से 30,000 रुपये होता है। एसयूवी के लिए 26 फीसदी क्लेम आता है और इसका औसत आकार 30,000 रुपये होता है।