पहले घंटे में पूरी तरह से भरे तीन आईपीओ, इन्वेंटुरस के शेयर ने 43 फीसदी फायदा
मुंबई- आईपीओ बाजार में जबरदस्त तेजी है। बृहस्पतिवार को खुले पांच इश्यू में से तीन इश्यू पहले ही घंटे में पूरी तरह भर गए। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग 1.28 गुना भरा। खुदरा हिस्सा 2.07 गुना भरा।
ट्रांसरेल ने एंकर निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए थे। कुल 839 करोड़ रुपये जुटाने हैं। इसका भाव 410 से 432 रुपये तय किया गया है। ब्रोकरेज कंपनी डैम कैपिटल का भी इश्यू पहले ही घंटे में पूरी तरह भर गया। इसे 1.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा निवेशकों ने 2.61 गुना पैसा लगाया है।
डैम कैपिटल ने एंकर निवेशकों से 251 करोड़ रुपये जुटाए थे। कुल 840 करोड़ रुपये जुटाने हैं। इसका भाव 269 से 283 रुपये तय किया गया है। ममता मशीनरी का भी आईपीओ पहले घंटे भर गया। इसे 3.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 5.23 गुना भरा। कंपनी 179 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका भाव प्रति शेयर 230-243 रुपये है। एंकर निवेशकों से 53 करोड़ जुटाई थी।
उधर, इन्वेंटुरस का शेयर एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध हुआ। यह एनएसई पर इश्यू भाव के 1,329 रुपये के मुकाबले 43 फीसदी अधिक 1,856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 46 फीसदी तक बढ़ गया। इसकी बाजार पूंजी 32,282 करोड़ रुपये रही।