सोना ने इस साल दिया 28 पर्सेंट का फायदा, आगे जानिए कहां होगा भाव

मुंबई- इस साल नवंबर तक गोल्ड ने 28 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सालाना प्रदर्शन के लिहाज से पिछले 10 साल से ज्यादा का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। यह जानकारी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट से मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक सालाना प्रदर्शन के मामले में गोल्ड ने इस साल ज्यादातर एसेट क्लास को पीछे छोड़ दिया है। केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड ने इस साल सोने को जमकर सपोर्ट किया और सुस्त कंज्यूमर डिमांड को सोने की कीमतों पर हावी होने नहीं दिया।

इस साल जनवरी से दिसंबर के दौरान एशियाई देशों में इन्वेस्टमेंट डिमांड बनी रही जबकि तीसरी तिमाही के दौरान यूएस डॉलर और बॉन्ड यील्ड में आई नरमी ने पश्चिमी निवेशकों को सोने में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रेरित किया।

हालांकि गोल्ड में शानदार इन्वेस्टमेंट डिमांड निकलने का सिलसिला नवंबर में थम गया। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में लगातार 6 महीने के इनफ्लो के बाद नवंबर में निकासी देखने को मिली। सोने की कीमतों में पिछले महीने आई गिरावट की भी यह एक बड़ी वजह रही।

आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 28.6 टन कम हुआ। पिछले महीने सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में निवेश देखने को मिला। जबकि यूरोप, एशिया और अन्य क्षेत्रों में निकासी दर्ज की गई। यूरोप में लगातार 11वें महीने नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में कमी आई।

इस साल नवंबर तक देखें तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश 2.6 बिलियन डॉलर बढ़ा है। मई 2024 से पहले भी लगातार 12 महीने ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में आउटफ्लो देखने को मिला था। चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से खरीदारी थमने के बाद गोल्ड को सबसे ज्यादा सपोर्ट इन्वेस्टमेंट यानी ईटीएफ डिमांड से मिला है। जानकार मानते हैं कि यदि आगे भी ईटीएफ डिमांड इसी तरह सुस्त बनी रहती है तो सोने पर दबाव देखने को मिल सकता है।

इस बीच चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने पिछले शनिवार को बताया कि छह महीने के ब्रेक यानी अप्रैल के बाद पहली बार नवंबर में उसकी तरफ से 4.5 टन सोने की खरीद की गई। इस तरह से मौजूदा कैलेंडर ईयर में नवंबर तक चीन के गोल्ड रिजर्व में तकरीबन 34 टन की वृद्धि हुई है। चीन के केंद्रीय बैंक ने 2023 के दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 225 टन की बढ़ोतरी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *