ऑनलाइन गेमिंग में अगले दशक में मिलेगा 2.5 लाख रोजगार, जीएसटी से परेशान

मुंबई- देश के ऑनलाइन गेमिंग में अगले एक दशक में 2.5 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। इंडिया गेमिंग रिपोर्ट के अनुसार भारत मे 45 करोड़ गेमर्स हैं। इस समय एक लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं।

हेड डिजिटल वर्क्स के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा कहते हैं कि ऑनलाइन गेमिंग उद्योग का कुल आकार 2023 में 33,000 करोड़ रुपये रहा है। 2028 में यह आकार 66,000 करोड़ रुपये हो सकता है। उद्योग को 1.2 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह इस उद्योग को बढ़ाने और निवेश को आकर्षित करने के लिए उद्योग की समस्याओं को सुलझाने में मदद करे।

उनके मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी की भारी-भरकम दरों के कारण वैश्विक निवेशक अब इस क्षेत्र में निवेश करने से कतरा रहे हैं। ऐसे में निवेश को आकर्षित करने के लिए जीएसटी दरों को घटाने की जरूरत है। साथ ही, दर कंपनियों के फायदे पर लगना चाहिए, न कि उसके राजस्व पर। कंपनियों को जो नोटिस जीएसटी विभाग से मिली है, वे अभी भी उसे भर नहीं पाई हैं।

उन्होंने कहा, जीएसटी की दरें मुनाफे के आधार पर लगानी चाहिए। साथ ही, जो जीएसटी का नोटिस मिला है, वह भी उस राजस्व के आधार पर मिला है, जो हमारा है ही नहीं। पिछले साल जो कंपनियों को नोटिस मिला, उससे इस क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 30 फीसदी रह गई है। जीएसटी से पहले यह 60 फीसदी तक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *