एलन मस्क हर सेकेंड कमाते हैं 2.58 लाख रुपये, जानिए कैसे करते हैं यह काम

मुंबई- दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपति इस समय बहुत तेजी से बढ़ रही है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद इनकी संपत्ति में और तेजी आई है। मस्क की नेटवर्थ 313 अरब डॉलर है। अमेजन के जेफ बेजोस 224 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

इस साल कमाई में अभी तक एलन मस्क सबसे आगे रहे हैं। एक जनवरी 2024 से लेकर अब तक उन्होंने करीब 7.12 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। इस साल कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर एनवीडिया के जेसन हुआंग हैं। जेसन ने इस साल 80 बिलियन डॉलर की कमाई की है।

मस्क ने इस साल करीब 7.12 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर हम इस कमाई को इस साल के 320 दिन की कमाई यानी 14 नवंबर तक मान लें तो मस्क ने रोजाना करीब 2226 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में उन्होंने 92.73 करोड़ रुपये हर घंटे, 1.54 करोड़ रुपये हर मिनट और करीब 2.58 लाख रुपये हर सेकेंड कमाए। यानी अपने देश में बड़ी पोस्ट पर बैठे किसी कॉर्पोरेट एम्प्लॉई की जितनी महीने की सैलरी होती है, उतनी मस्क ने मात्र एक सेकेंड में कमा डाली।

ऐसी स्थिति में मस्क के रास्ते में दो लाख रुपये गिर जाते हैं, तो वह रकम रकम को उठाने में अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। क्योंकि उस रकम को उठाने में कम से कम 4 या 5 सेकेंड का समय तो लगेगा ही। इतनी देर में मस्क 10 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेंगे। ऐसी है मस्क की अमीरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *