एसबीआई को 19,782 करोड़ का लाभ, बैलेंसशीट 90 लाख करोड़ रुपये के पार हुई
मुंबई- देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई समूह को सितंबर तिमाही 19,782 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 16,099 करोड़ की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। बैंक की कुल बैलेंसशीट 90 लाख करोड़ रुपये के पार हो गई है।
इसका कुल लोन 39.20 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें से रिटेल और पर्सनल लोन 13.96 लाख करोड़ रुपये रहा है। होम लोन13.66 फीसदी तेजी के साथ 7.64 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। इसी तरह जमा बढ़कर अब 51 लाख करोड़ रुपये के पार है। हालांकि बैंक की जमा ग्रोथ पिछले साल सितंबर में 12 फीसदी के करीब रही थी जो अब घटकर 9.13 फीसदी पर आ गई है।
बैंक ने शुक्रवार को बताया, कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये रही है। कुल खर्च करीब 7,000 करोड़ बढ़कर 99,847 करोड़ रहा है। बैंक का सकल एनपीए 2.13 फीसदी रहा है।
उधर, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को दूसरी तिमाही में 7,621 करोड़ का फायदा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 3.8 फीसदी कम है। शुद्ध प्रीमियम बढ़कर 1,19,901 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आय बढ़कर 2,29,620 करोड़ रुपये रही है। सकल एनपीए कम होकर 1.72 फीसदी रहा है। पहली छमाही में इसका लाभ 3.5 फीसदी बढ़कर 18,802 करोड़ रुपये रहा है।
इसी तरह टाटा मोटर्स ने बताया, कम बिक्री के कारण उसका मुनाफा 9.9 फीसदी घटकर 3,450 करोड़ रुपये रह गया है। राजस्व 1,00,534 करोड़ रुपये और कुल खर्च 97,330 करोड़ रुपये रहा है। जगुआर लैंड रोवर का राजस्व 6.5 अरब पाउंड रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक को 495 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 524 करोड़ का घाटा हुआ था। राजस्व बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये रहा। तिमाही में बिक्री 74 फीसदी बढ़ी है।
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी पीएफसी को 7,215 करोड़ का फायदा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 9 फीसदी अधिक है। कुल आय 25,755 करोड़ रुपये रही है। वेदांता को 4,352 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले कंपनी को 1,783 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आय गिरकर 38,934 करोड़ रुपये रही है।