सबसे बड़ा आईपीओ आज से, 13 ब्रोकरेज हाउसों ने दी ह्यूंडई के शेयर खरीदने की सलाह
मुंबई- देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ ला रही ह्यूंडई मोटर इंडिया के शेयर को 13 ब्रोकरेज हाउसों ने खरीदने की सलाह दी है। इनका मानना है कि लंबे समय में यह शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है। 27,856 करोड़ रुपये के यह इश्यू एंकर निवेशकों के लिए सोमवार को खुलेगा। खुदरा निवेशक 15 से 17 अक्तूबर तक पैसा लगा सकेंगे। प्रति शेयर भाव 1,865 से 1,960 रुपये तय किया गया है।
एंकर निवेशकों में संस्थागत निवेशक पैसा लगाते हैं। ब्लैकरॉक और सिंगापुर की जीआईसी ने पहले ही निवेश करने की बात कही है। करीब दो दर्जन एंकर निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं। हाल के समय में यह एशिया का सबसे बड़ा इश्यू है। इसमें खुदरा निवेशक 35 फीसदी हिस्सा के लिए निवेश कर सकते हैं। कर्मचारियों को 7.78 लाख शेयर मिलेंगे। प्रति शेयर 186 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
ह्यूंडई के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ के बारे में आदित्य बिरला मनी का कहना है कि लंबे समय में कंपनी दो अंकों से ज्यादा की दर से वृद्धि करेगी। हालांकि, शेयरों के लिस्टिंग के समय कोई मुनाफे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने रिपोर्ट में कहा, लंबे समय के लिए निवेशक इसमें दांव लगा सकते हैं। उम्मीद है कि यह शेयर मध्यम से लंबी अवधि में दस फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। इसने कहा, वित्त वर्ष 2021 से 2024 के दौरान कंपनी की बिक्री 19 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 48 फीसदी की दर से बढ़ा है।
एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि ह्यूंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। इसका पुणे के तलेगांव में जब प्लांट पूरा हो जाएगा तो इससे इसकी निर्यात करने की क्षमता और बढ़ जाएगी। कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। निवेशकों को लंबे समय के लिए इसे खरीदना चाहिए।
बजाज ब्रोकिंग, केआर चौकसी और शेयर खान की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि यह शेयर आगे चलकर अच्छा मुनाफा देगा। निवेशकों को इसमें कम समय के लिए निवेश करने पर नहीं सोचना चाहिए। आनंद राठी ब्रोकिंग हाउस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अनुसंधान एवं विकास में निवेश करने और नए यात्री कारों को पेश करने पर जोर दे रही है। केनरा बैंक सिक्योरिटीज, चोला सिक्योरिटीज ने भी शेयर में दांव लगाने की सिफारिश की है।
कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में 69,829 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6,060 करोड़ रुपये रहा है। लाभ एक साल पहले की तुलना में 28.7 फीसदी और राजस्व 15.8 फीसदी बढ़ा है।