इंस्टाग्राम की सेवा एक घंटे तक ठप, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
मुंबई- दुनियाभर में इंस्ट्राग्राम की सर्विस मंगलवार को करीब एक घंटे तक ठप रही। इंस्ट्राग्राम सुबह करीब 11.30 बजे डाउन हो गया था। कई यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सर्विस मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर इसके डाउन होने की रिपोर्ट की।
इंस्ट्राग्राम डाउन होने पर कई यूजर्स को ऐप लॉगिन में समस्या आ रही थी तो वहीं कुछ यूजर्स सर्वर कनेक्शन इश्यू फेस कर रहे थे। यूजर्स को एक मैसेज दिखाई दे रहा था जिसमें लिखा है- ‘सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग’। हालांकि, दोपहर 12:30 बजे सर्विस फिर से चालू हो गई।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शुरुआत में 64% यूजर्स ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन की प्रॉबलम रिपोर्ट की, 24% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत आ रही थी। जबकि 11% यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी।
इससे पहले 15 मई को फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गए थे। तब यूजर्स को फीड रिफ्रेश करने में परेशानी आ रही थी। वहीं, 5 मार्च की रात भी इंस्टाग्राम-फेसबुक डाउन हो गए थे। फेसबुक पर यूजर्स के अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो गए थे, जबकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स नई फीड्स को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे थे।
4 अक्टूबर 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे। जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था।