हर मिनट में बिका 3 आईफोन 16 सीरीज, 10 मिनट में मिल रहा है ग्राहकों को

मुंबई- शुक्रवार से Apple iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई। इसे खरीदने के लिए दिल्ली और मुंबई के ऐपल स्टोर्स पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। लोग रात से ही लाइन में लग गए थे। वहीं शुक्रवार को इसकी बिक्री ऑनलाइन भी शुरू हुई। ब्लिंकिट (Blinkit) और बिग बास्केट (BigBasket) ने 10 मिनट में इस फोन को ग्राहक तक पहुंचाने की सुविधा शुरू की।

ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी इस फोन को खरीदने के लिए लोग बैचेन दिखे। इसे देखते हुए क्विक कॉमर्स कंपनियों ने पहले ही तैयारी कर ली थी। काफी जगह तो ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिग बास्केट ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि वह iPhone 16 की डिलिवरी 10 मिनट में करेगी। कंपनी ने सुबह 8 बजे से इसकी डिलीवरी शुरू की।

कंपनी के Chief Grocer हरी मेनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि पहला ऑर्डर 8 बजे ही आ गया जिसे मात्र 7 मिनट के अंदर ग्राहक को डिलीवर कर दिया गया। वहीं बिग बास्केट ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से सुबह करीब 9 बजे एक पोस्ट की। इसमें उसने बताया कि कंपनी 100 से ज्यादा आईफोन बेच चुकी है। कंपनी ने लिखा कि उसने हर 3 मिनट में एक आईफोन बेचा है।

ब्लिंकिट भी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और लखनऊ के कुछ एरिया में आईफोन 16 की बिक्री कर रहा है। कंपनी का दावा है कि वह 10 मिनट में इस फोन को ग्राहकों तक पहुंचा देगी। इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी सुबह 8 बजे से आईफोन की बिक्री शुरू हो गई थी। कंपनी के फाउंडर अल्बिन्दर ढींढसा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हम कुछ ही मिनटों में 300 आईफोन की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाले हैं।

iPhone 16 सीरीज में iPhone 16 की कीमत 80 हजार रुपये है। यह इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। इसमें 128GB तक स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max भी है। इसमें 128GB वाले प्लस की कीमत 89,900 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *