पीएन गाडगिल ने दिया भारी फायदा, सात दिन में एक लाख बना 1.73 लाख
मुंबई- PN गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 73.75% ऊपर ₹834 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 72.91% ऊपर ₹830 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹480 था।
यह आईपीओ 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 16.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 136.85 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 56.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
PN गाडगिल ज्वेलर्स का ये इश्यू टोटल ₹1,100 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹850 करोड़ के 17,708,334 फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹250 करोड़ के 5,208,333 शेयर बेचे।
PN गाडगिल ज्वेलर्स ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹456 से ₹480 तय किया था। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 31 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹480 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होते। अधिकतम 13 लॉट यानी 403 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,440 इन्वेस्ट करने होते।
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। PN गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड की स्थापना 2013 में हुई थी।