आईफोन 16 की हुई दमदार लॉचिंग, अब आईफोन 15 की इतनी घट गई कीमत
मुंबई- आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16) लॉन्च होने से पहले अपने पुराने iPhone मॉडलों की कीमतों को कम कर दिया है। ऐपल (Apple) ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max समेत iPhone के कई पुराने मॉडल अब बंद कर दिए हैं। वहीं, iPhone 15 और iPhone 14 मॉडल की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती की गई है।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बंद होने के साथ iPhone 16 सीरीज़ अब लाइनअप में एकमात्र विकल्प है जो Apple इंटेलिजेंस फीचर्स देता है। आईफोन 16 की सीरीज़ भारत में 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। iphone 16 भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।
Apple ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतें कम कर दी हैं। बेस iPhone 15 मॉडल की कीमत अब 79,900 रुपये से कम होकर 69,900 रुपये हो गई है। इसके अलावा आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से घटा कर 79,900 रुपये कर दी गई है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमतों में भी कटौती की गई है। बेस iPhone 14, जिसकी कीमत पहले 69,900 रुपये थी, अब 59,900 रुपये में मिलेगा। iPhone 14 Plus की कीमत अब 69,900 रुपये से शुरू होगी, जो इसकी पिछली कीमत से 10,000 रुपये कम है।