सांसद कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा पाली हिल में 32 करोड़ रुपये में बेचा बंगला

मुंबई- भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में अपना बंगला 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस बात की जानकारी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है। डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बंगले को सितंबर, 2017 में 20 करोड़ रुपये में खरीदा था। और अब उन्हें बेचने के बाद 12 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, बंगला 3,075 वर्ग फुट में फैला है और इसमें पार्किंग का हिस्सा 565 वर्ग फुट है। इस डील का रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर को हुआ है। जिसके लिए 1.92 करोड़ स्टाम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भरी गई है।

दस्तावेजों में खरीददार का नाम भी शामिल है। बताया गया है कि इस प्रॉपर्टी को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीदा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से सांसद बनीं कंगना रनौत ने अपने हलफनामे में 91 करोड़ से अधिक नेट वर्थ बताई थी। इसमें 28.7 करोड़ की चल संपत्ति और 62.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल थी।

दरअसल, सितंबर 2020 में BMC ने बांद्रा के पाली हिल में कंगना रनौत की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया था। कथित अनधिकृत निर्माण के आधार पर यह तोड़फोड़ की गई थी। जिसके लिए वह काफी सुर्खियों में रही थीं। हाल ही में कंगना रनौत मुंबई के अंधेरी इलाके में 1.56 करोड़ रुपये में एक ऑफिस खरीदा था, जो 407 वर्ग फुट में फैला हुआ है। बताया गया है कि 19वीं मंजिल पर स्थित इस ऑफिस को ऑन पेपर 38,391 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *