छोटी और मझोली लिस्टेड कंपनियों का सही से ऑडिट करें चार्टर्ड अकाउंटेंट- सेबी

मुंबई- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने शुक्रवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से लघु एवं मझोले उद्यम (SME) एक्सचेंज मंच पर सूचीबद्ध कंपनियों (listed companies) का ऑडिट करते समय अधिक सतर्कता बरतने को कहा।

भाटिया ने कहा कि सूचीबद्ध SME को लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि यही कंपनियां भविष्य में मुख्य एक्सचेंज का हिस्सा बनेंगी। भाटिया ने कहा, “हमने वहां (SME मंच पर) कुछ चुनौतियां देखी हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जहां तक ​​एसएमई आईपीओ और कोष जुटाने का सवाल है, तो अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि ये छोटी कंपनियां आगे चलकर बहुत बड़ी हो जाएंगी।”

इस वर्ष मार्च में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने SME मंच की सूचीबद्धता और कारोबार में ‘मूल्य हेरफेर’ को लेकर चिंता जताई थी और निवेशकों से सतर्क रहने को कहा था।

भाटिया ने कहा कि ऐसी इकाइयों द्वारा 14,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जिनमें से 6,000 करोड़ रुपये सिर्फ वित्त वर्ष 2023-24 में जुटाए गए हैं। उन्होंने CA की तुलना चिकित्सकों से करते हुए कहा कि वे कंपनियों के व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करके प्रथम स्तर के नियामक के रूप में कार्य करते हैं। भाटिया ने कहा कि यदि सीए अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाते हैं तो सेबी की कई जांच और आदेश की जरूरत ही नहीं पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *