सोना 1,100 रुपये महंगा होकर 72,000 पार, चांदी में 1,400 रुपये की रही तेजी
मुंबई- वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,100 रुपये महंगा होकर 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी के साथ चांदी भी 1,400 रुपये उछलकर 82,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
अखिल भारतीय सराफा एसोसिएशन ने बताया, घरेलू बाजारों में शुक्रवार को दोनों बहुमूल्य धातुओं की मांग में तेजी बनी रही। इससे इनकी कीमतों में जोरदार इजाफा देखा गया। स्थानीय जूलरों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग बनी रही। विश्लेषकों ने बताया, मजबूत अमेरिकी डॉलर और बढ़ते ट्रेजरी ब्याज के बावजूद दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी रही। हालांकि चीन के केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरे महीने सोने की खरीदी से दूरी बनाई है।
विश्लेषकों ने कहा, आने वाले सप्ताह में खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर बारीक से नजर रखनी जरूरी है। इससे आगे ब्याज दरों में कटौती का संकेत मिलेगा। वैश्विक बाजार में सोना 2,468.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।