37 रुपये का शेयर पहुंचा 447 रुपये पर, आगे यह 530 रुपये तक जा सकता है
मुंबई- स्मॉलकैप कंपनी नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के शेयरों में भारी उछाल आया है। 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही के अच्छे नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म कंपनी को लेकर काफी उत्साहित हैं। विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और मार्जिन में बढ़ोतरी के दम पर आने वाले समय में कंपनी के शेयर 530 रुपये के स्तर को छू सकते हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 803 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 30.1 फीसदी अधिक है।
SMIFS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘मांग के कम रहने के बावजूद नितिन स्पिनर्स ने तिमाही में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। हाल ही में क्षमता विस्तार से बिक्री और शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है।’ खरीदने की रेटिंग के साथ SMIFS ने कहा, ‘कपास की कीमतें कम होने से मार्जिन में सुधार जारी है, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी अभी भी सामान्य स्तर से कम है।’
SMIFS ने शेयर के लिए 532 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो 23 फीसदी की तेजी का संकेत देता है। गुरुवार को नितिन स्पिनर्स के शेयर 447.05 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इससे इसका कुल बाजार पूंजीकरण 2,500 करोड़ रुपये हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 432.10 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले दो हफ्तों में शेयर में लगभग 25 फीसदी की तेजी आई है। पिछले चार सालों में नितिन स्पिनर्स के शेयरों में 1,100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई 2020 में 37 रुपये के स्तर से यह शेयर बढ़कर 447 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।