शेयर बाजार में कर रहे हैं ज्यादा कमाई तो अब देना होगा टैक्स, बाजार पर असर

मुंबई-शेयर बाजार (Share Bazaar) में इस समय बहार ही बहार है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक 80,000 से ऊपर है। शहरों में तो इस समय हर तीसरा व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश कर रहा है। एक ऐसी रिपोर्ट आई है कि देश की करीब 20 फीसदी आबादी शेयर बाजार में सीधे या शेयर बाजार से जुड़े प्रॉडक्ट में निवेश कर रहे हैं। इन सबकी अच्छी आमदनी हो रही है। शायद यही वजह है कि सरकार ने इस बजट में शेयर बाजार से होने वाली आमदनी पर टैक्स का रेट बढ़ा दिया है।

शेयर बाजार से होने वाली आमदनी पर कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) लगता है। इस कैपिटल गेन टैक्स को दो हिस्सों में बांटा गया है। शार्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स। कोई व्यक्ति शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश कर एक साल के अंदर मुनाफा कमा के निकल लेता है तो इस आमदनी को शार्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) कहते हैं। लेकिन यदि वही अपने निवेश को एक साल तक बनाये रखता है तो वह लॉन्ग टर्म माना जाता है। इसलिए उस पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स लगता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स रेट में बदलाव करके पूंजीगत लाभ कर व्यवस्था में कुछ हद तक बदलाव किया।

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर पहले 10% की दर से टैक्स लगता था। अब इसे बढ़ाकर 12.5% कर दिया गया है। इसी तरह शार्ट टर्म कैपिटल गेन पर अभी तक 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता था। अब इसे बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया है।

इस समय शेयर बाजार से लोग खूब कमा रहे हैं। जिन्हें शेयर बाजार में सीधे निवेश कर कमाई करने का ज्ञान नहीं है, वे म्यूचुअल फंड के रास्ते निवेश कर रहे हैं। तभी तो जून 2024 के दौरान लोगों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 40,608.19 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह एक महीने पहले के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है। यह आंकड़ा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (AMFI) का है। मई 2023 के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल 34,670.9 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *