इन तीन शेयरों में मिल सकता है 20 पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा, देखिए लिस्ट
मुंबई- शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो लगातार मुनाफा देते रहते हैं। हालांकि उनको सही भाव पर पकड़ना जरूरी है। आज हम उन तीन शेयरों की बात करेंगे जिनमें 20 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इन शेयरों को 270 दिनों से एक साल के लिए खरीदा जा सकता है। जिस भाव पर खरीदने की सिफारिश की गई थी, उस भाव से यह शेयर कुछ ऊपर भी आ गए हैं।
इनमें पहला शेयर केपीआर मिल का है। इसे 670 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह 767 रुपये तक जा सकता है। यानी करीब 17 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। इस कंपनी को जून तिमाही में 101 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। प्रमोटरों का हिस्सा इसमें 74 पर्सेंट से ज्यादा है।
दूसरा शेयर एजीआई का है। इस शेयर को 655 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी। यह 788 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 6 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। इस कंपनी को जून तिमाही में 63 करोड़ का फायदा हुआ था और इसमें प्रमोटरों का हिस्सा 64 पर्सेंट से ज्यादा है।
आज का अंतिम शेयर बैंक ऑफ बड़ौदा है। इसे 197 रुपये के भाव पर खरीदने की सिफारिश की गई थी। यह शेयर 234 रुपये तक जा सकता है यानी इसमें इस आधार पर 23 पर्सेंट से ज्यादा का लाभ आपको मिल सकता है। इस बैंक को जून तिमाही में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ था।