निवेशकों के लिए बेहतर है मिडकैप एसआईपी, जानिए कितना रिटर्न मिला  

मुंबई- म्यूचुअल फंड में एसआईपी करने का कोई समय नहीं है। लेकिन एक बात यह जरूर गांठ बांध लेनी चाहिए कि आपको लंबे समय यानी कम से कम पांच-दस साल के लिए निवेश करना है। अगर इसका पालन आपने कर लिया तो आपको एसआईपी से अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है। यह बैंक जमा या अन्य सरकारी योजनाओं को पीछे छोड़ने में कारगर तरीका साबित होता है।  

सोने पर सुहागा तब होता है, जब आप गिरते हुए बाजार में निवेश करें। क्योंकि, यही वह समय होता है जब खुदरा निवेशक डर या घबराहट के कारण अपना निवेश या तो निकाल लेते हैं या एसआईपी बंद कर देते हैं। जो निवेशक इससे बच गया वह सभी को पीछे छोड़ देता है। जब भी बाजार में भारी गिरावट रही है, उस समय जिस निवेशक ने भी एसआईपी शुरू किया, उसे अच्छा फायदा मिला है। 

बाजार की गिरावट में अगर आपने घबराहट के चलते अपनी एसआईपी को बंद कर दिया तो इसका बड़ा घाटा होता है। उदाहरण स्वरूप 31 अगस्त 2007 से 31 जुलाई 2008 के बीच बाजार में वैश्विक आर्थिक संकट का दौर था। इस समय जिन्होंने भी एसआईपी बंद किया उन्हें 26 फीसदी का घाटा एक साल के अंदर हुआ था। इसके ठीक उलट 31 अगस्त, 2007 से 31 अगस्त 2010 तक जिसने भी एसआईपी को बनाए रखा उसे 16 फीसदी का रिटर्न मिला। तो इस तरह से जब भी बाजार की गिरावट हो तो आप घबराएं नहीं। साथ ही आप उस समय निवेश को और बढ़ा सकते हैं। इसका फायदा यह होता है कि आपको उसी पैसे में ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं, जबकि बाजार की तेजी में कम यूनिट्स मिलती हैं। 

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2018 से 30 अप्रैल, 2020 के बीच जिन लोगों ने एसआईपी को बंद किया उन्हें 16 फीसदी का घाटा हुआ। पर 31 दिसंबर, 2018 से लेकर 31 मार्च 2023 तक जिन लोगों ने अपना निवेश बनाए रखा उनको 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला। जिन निवेशकों ने दस साल के लिए निवेश किया है, उनको कभी भी घाटा नहीं हुआ है। 

बाजार कभी भी सीधी रेखा में नहीं होता है। यह हमेशा घुमावदार रेखा में होता है। पर लंबे समय में इसका रिकॉर्ड अच्छे खासे रिटर्न का रहा है। एसआईपी की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि जब भी आपको लगे आप एसआईकी को डेट या हाइब्रिड में स्विच कर सकते हैं। इससे बाजार की गिरावट का आपके निवेश पर कोई असर नहीं होता है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़े बताते हैं कि मई में फंड उद्योग में एसआईपी से मासिक 14,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया है। यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले लंबे समय तक 14 हजार करोड़ का मासिक निवेश हुआ है, लेकिन मई में इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 40 लाख करोड़ रुपये के उस उद्योग की तेजी से वृदि्ध हो रही है और नए निवेशक भी आ रहे हैं। 

एडलवाइस म्यूचुअल फंड के मार्केटिंग प्रमुख निरंजन अवस्थी कहते हैं कि एसआईपी निवेश का बेहतर तरीका है। यह निरंतर आपके निवेश को बाजारों के उथलपुथल से बचाए रखने में मदद करता है और लंबे समय में बेहतर प्रदर्शन भी करता है।  

तीन साल में एक हजार रुपये के एसआईपी का रिटर्न 

फंड हाउस              निवेश रकम         वर्तमान राशि 

एडलवाइस मिडकैप   36,000              46,352 

कोटक एमर्जिंग        36,000               46,321 

टाटा मिडकैप          36,000               44,140 

यूटीआई मिडकैप      36,000               43,802 

बिड़ला मिडकैप        36,000               43,407 

एक्सिस मिडकैप      36,000               42,087 

(आंकड़े एक जून, 2020 से एक मई, 2023 के बीच के हैं।) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *