सोना 350 रुपये महंगा, चांदी 650 रुपये महंगी होकर 73 हजार के पार
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी से सोना और चांदी शुक्रवार को महंगे हो गए। सोना 350 रुपये बढ़कर 60,600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 650 रुपये तेजी के साथ 73,550 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में सोना 1,976 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक के दरों को रोकने की उम्मीद में दोनों बहुमूल्य धातुओं में तेजी दिखी।