फिर बढ़ेंगी कॉल और डेटा की कीमतें, एयरटेल ने कहा इस साल बढ़ाएंगे दाम 

मुंबई। देश में एक बार फिर से मोबाइल फोन के कॉल और डेटा की दरों में वृद्धि होगी। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने मंगलवार को कहा कि इस साल में सभी तरह के प्लान महंगे होंगे। इससे पहले पिछले महीने ही कंपनी ने 28 दिन वाले न्यूनतम रिचार्ज के प्लान को 57 फीसदी महंगा कर 155 रुपये कर दिया था। 

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मित्तल ने कहा कि दूरसंचार कारोबार में फायदा अभी काफी कम है। इसलिए इस साल टैरिफ बढ़ने का अनुमान है और यह सभी प्लान में लागू होगा। कंपनी ने ढेर सारी पूंजी लगाई इससे बैलेंसशीट मजबूत हुई है लेकिन पूंजी पर रिटर्न काफी कम है। 

उन्होंने कहा, इस कम रिटर्न के नियम को बदलना है। हालांकि, लोग दूसरी चीजों पर जितना खर्च कर रहे हैं, उसकी तुलना में टैरिफ में बढ़त काफी कम होगी। वेतन बढ़ गए हैं, किराए बढ़ गए हैं। लोग लगभग बिना भुगतान किए 30 जीबी डेटा का उपयोग कर रहे हैं। हमें देश में मजबूत दूरसंचार कंपनी चाहिए। 

मित्तल ने कहा, भारत का सपना डिजिटल है। आर्थिक विकास पूरी तरह साकार हुआ है। मुझे लगता है कि सरकार व नियामक पूरी रतह सचेत हैं और लोग भी बहुत सचेत हैं। 

एयरटेल ने न्यूनतम रिचार्ज वाले 99 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य कम समय में हर ग्राहक से मासिक 200 रुपये कमाने का है जबकि लंबी अवधि में यह लक्ष्य 300 रुपये हो सकता है। मित्तल ने कहा कि अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे पर भारत का ध्यान कंपनियों को अच्छा लाभांश दे रहा है। भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। 

सरकार ने वोडाफोन आइडिया के लिए बहुत कुछ किया उन्होंने कहा, हमने हमेशा कहा है कि भारत जैसे बड़े देश के लिए तीन ऑपरेटर होने चाहिए। सवाल यह है कि एक तीसरा अब बीएसएनएल होने जा रहा है। हालांकि वोडाफोन (आइडिया) के पास भी खेलने के लिए जगह है। सरकार अभी अपना सर्वश्रेष्ठ किया है। अब यह वोडाफोन पर है कि वह इसका लाभ उठाए। सरकार ने हाल में वोडाफोन आइडिया पर 16,133 करोड़ रुपये के बकाये के एवज में हिस्सेदारी ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *