रामदेव बोले, अदाणी, टाटा और अंबानी से ज्यादा कीमती है उनका समय
मुंबई- पतंजलि के प्रमुख रामदेव के मुताबिक, गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे दिग्गज उद्योगपतियों की तुलना में उनका समय बहुत ज्यादा कीमती है। कॉरपोरेट अपने 99 फीसदी समय का इस्तेमाल खुद के हित के लिए करते हैं, जबकि एक संत का समय सभी की भलाई के लिए होता है।
पणजी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए बाबा रामदेव ने ये बात कही। वह यहां अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद थे।
बाबा रामदेव ने कहा कि वह हरिद्वार से तीन दिनों के लिए पणजी आए हैं, उनके समय की वैल्यू अडानी, अंबानी, टाटा और बिड़ला से ज्यादा है। उन्होंने अपने पेशेवर शासन, पारदर्शी प्रबंधन और जवाबदेही के कारण इस वित्तीय वर्ष में पतंजलि को एक घाटे की कंपनी से 40,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली फर्म में पुनर्जीवित करने के लिए बालकृष्ण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पतंजलि जैसे साम्राज्य को बनाकर और आगे बढ़ाकर भारत को ‘परम वैभवशाली’ बनाने का सपना साकार किया जा सकता है।
इससे पहले रामदेव ने दावा किया था कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत में कैंसर के मामले बढ़े हैं। हालांकि, उनके दावे का खंडन करते हुए, चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं था और मामलों में वृद्धि एक सामान्य घटना थी। गोवा के मीरामार समुद्र तट पर एक सभा को संबोधित करते हुए उनकी पतंजलि योग समिति ने एक योग शिविर आयोजित किया था।