सेंसेक्स तीन माह के निचले स्तर पर पहुंचा, निवेशकों के 6.83 लाख करोड़ डूबे
मुंबई। अदाणी समूह पर अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से धोखाधड़ी के लगाए आरोपों के बाद घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा टूटकर तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए।
बैंकिंग, वित्तीय, यूटिलिटी और तेल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 874.16 अंक या 1.45 फीसदी टूटकर 59,330.90 पर बंद हुआ। यह एक महीने से ज्यादा समय की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। इसके अलावा, यह सेंसेक्स का 21 अक्तूबर, 2022 के बाद तीन महीने का सबसे निचला स्तर पर है। उस दिन यह 59,307 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,230.36 अंक या 2.04 फीसदी गिरकर 58,974.70 तक पहुंच गया था।
निफ्टी 287.60 अंक या 1.61 फीसदी लुढ़ककर 18,000 के स्तर से नीचे पहुंचकर 17,604.35 पर बंद हुआ। यह इसका तीन महीने का निचला स्तर है। साथ ही, 23 दिसंबर, 2022 के बाद सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। बाजार में गिरावट से निवेशकों को 6.83 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 276.49 लाख करोड़ से घटकर 269.65 लाख करोड़ रुपये रह गई।
हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद शुक्रवार को बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। एसबीआई सर्वाधिक 5.03 फीसदी नुकसान में रहा। आईसीआईसीआई बैंक में 4.41 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.43 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.07 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.03 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 1.96 फीसदी की गिरावट रही।
सेक्टोरल इंडेक्स के लिहाज से यूटिलिटी में सबसे ज्यादा 7.34 फीसदी गिरावट रही। पावर 6.79 फीसदी, तेल-गैस 5.75 फीसदी, ऊर्जा 5.22 फीसदी, दूरसंचार 3.79 फीसदी और बैंक 3.06 फीसदी टूट गए।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के कारण एशिया के सबसे अमीर और भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी को भारी नुकसान हुआ है। दुनिया के अमीरों की सूची में वह तीसरे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स सूची के मुताबिक, गौतम अदाणी की संपत्ति 22.6 अरब डॉलर (1.84 लाख करोड़ रुपये) घटकर 96.6 अरब डॉलर रह गई है।
खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी एवं अकाउंट धोखाधड़ी के आरोपों के बाद विभिन्न कारोबार से जुड़े अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। शुक्रवार को कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए।
अदाणी इंटरप्राइजेज का भाव फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के नीचे पहुंच गया। एफपीओ का मूल्य प्रति शेयर 3,112 से 3276 रुपये तय किया गया है, जबकि शुक्रवार को इसका शेयर 2762.15 पर बंद हुआ।