कच्चा तेल फिर 90 डॉलर के पार, बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें 

मुंबई- कच्चे तेल की कीमत में पिछले कई दिनों से तेजी जारी है और मंगलवार को यह 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। तेल उत्पादक देशों की संगठन और उनके सहयोगी देशों यानी ओपेक प्लस (OPEC+) की कल बैठक हुई। इसमें तेल के उत्पादन में रोजाना तेल कटौती के प्रस्ताव पर मुहर लग गई।  

यह 2020 के बाद कच्चे तेल के उत्पादन में सबसे बड़ी कटौती है। इस वजह से पिछले कुछ समय से कच्चे तेल की कीमत में तेजी आ रही है। मंगलवार को भी यह तीन फीसदी उछला। इस बीच भारत में सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में पिछले छह महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो कच्चे तेल की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव आया है लेकिन अपने यहां करीब पांच महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन बीते सात अप्रैल से इसके दाम में कोई घट-बढ़ नहीं हुई है। 22 मई से सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घट कर 96.72 रुपये पर आ गया। पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था।  

कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। इस साल 22 मार्च से डीजल की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी हैं। हालांकि बीते 7 अप्रैल से इसके दाम भी स्थिर हैं। 22 मई को दिल्ली में इसकी कीमतों में 7.35 पैसे कमी हुई थी। उसके बाद इसके दाम घट कर 89.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *