प्याज की कीमतें होंगी कम, नाफेड ने 20,000 टन जारी किया
नई दिल्ली। अचानक प्याज की कीमतों में आई उछाल को कम करने के लिए नाफेड ने 20,000 टन प्याज बाजारों में जारी किया है। पिछले तीन हफ्तों में इसे देश के कई शहरों में भेजा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बाजारों में प्याज को भेजा गया है। 2022-23 के लिए नाफेड ने 2.50 लाख टन प्याज का भंडार रखा है। इसे तब जारी किया जाएगा, जब कीमतें ऊपर जाने लगेंगी। ऐसी आशंका है कि त्योहारी मौसम में कीमतें ऊपर जा सकती हैं जिसकी वजह से अभी से प्याज को बाजारों में भेजा जा रहा है। फिलहाल प्याज की कीमतें 23 रुपये से लेकर 40 रुपये किलो तक हैं।