अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 20 फीसदी तेजी में, जानिए कितना हुआ भाव
मुंबई- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर कल कारोबार के दौरान 20 फीसदी तक उछल गए। इसकी वजह यह रही कि कंपनी के प्रमोटरों में शामिल स्पाइज ट्रेड ने ओपन मार्केट के जरिए सितंबर में 40 लाख शेयर खरीदे जो 0.25 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उसने यह खरीदारी 925 करोड़ रुपये में खरीदी।
इसके साथ ही वॉल्यूम में भारी तेजी से भी कंपनी के शेयरों में उछाल आई। कारोबार के दौरान यह 2405.40 रुपये तक पहुंच गया। करीब तीन बजे यह 12.77 फीसदी की तेजी के साथ 2260.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि तेजी के बावजूद पिछले एक महीने में इसमें सात फीसदी गिरावट आई है। इसका उच्चतम स्तर 3,048 रुपये है। यह शेयर इसी साल 19 अप्रैल को इस स्तर पर पहुंचा था।
आंकड़ों के मुताबिक स्पाइज ने 15 और 16 सितंबर को ओपन मार्केट के जरिए अडानी ग्रीन एनर्जी में 0.25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने राजस्थान के जैसलमेर में दुनिया का सबसे बड़ा को-लोकेटेड विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्लांट शुरू कर दिया है। इसका क्षमता 600 मेगावाट है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस हैं। एजीईएल ने इस साल मई में 390 मेगावॉट क्षमता की हाइब्रिड परियोजना लगाई थी। हाइब्रिड परियोजना में एक ही जगह सौर और पवन ऊर्जा संयंत्र लगाए जाते हैं। छह सौ मेगावॉट क्षमता के सौर बिजली संयंत्र चालू होने के साथ एजीईएल की उत्पादन क्षमता 6,700 मेगावॉट पर पहुंच गई है। इसमें 1,000 मेगावॉट क्षमता के पवन ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं।