सरकार के नए आदेश से सैमसंग, श्याओमी और एप्पल की परेशानी बढ़ी
मुंबई- सरकार के नए आदेश से स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियों सैमसंग, श्याओमी और एप्पल की परेशानी बढ़ गई है। इन कंपनियों को अब सरकार के आदेश के चलते अपने हार्डवेयर में बदलाव करना पड़ जाएगा। इससे इन कंपनियों की स्मार्टफोन्स बनाने की लागत बढ़ेगी। वहीं कई और समस्याएं भी आ सकती हैं। इसी के चलते ये कंपनियां परेशान हैं।
दरअसल सरकार ने टेक कंपनियों से कहा है कि अब वो अपने स्मार्टफोन्स को घरेलू नेविगेशन सिस्टम के मुताबिक बनाएं। इसके लिए कंपनियों को स्मार्टफोन्स के हाईवेयर को भी बदलना पड़ेगा। नेविगेशन विथ इंडियन कॉन्स्टेलशन (NAVIC) एक भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) है, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा भारत और भारतीय मुख्य भूमि के आसपास सटीक स्थिति प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है।
अब सरकार चाहती है कि स्मार्टफोन्स कंपनियां साल 2023 से ऐसे फोन बाजार में उतारे जो नाविक को सपोर्ट करते हों। बस इसी से ये टेक कंपनियां परेशान हैं। नाविक को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स बनाने के लिए इन कंपनियों को अब मोबाइल के हार्डवेयर में बदलाव करना पड़ जाएगा। अभी चीन, यूरोपीय यूनियन, जापान और रूस के पास अपने खुद के ग्लोबल या रीजनल नेविगेशन सिस्टम मौजूद हैं।
अगस्त और सितंबर में हुई निजी बैठकों में, एप्पल इंक, शाओमी कॉर्प, सैमसेंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने सरकार के इस फैसले पर अपनी आपत्तियां जताई थीं। कंपनियों ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि अपने स्मार्टफोन्स को नाविक कंप्लायंट बनाने का मतलब ज्यादा रिसर्च और उत्पादन की लागत होगा। कंपनियों का यह भी कहना था कि बदलावों का मतलब होगा कि उन्हें ज्यादा टेस्टिंग की मंजूरी की जरूरत होगी। वहीं 1 जनवरी की डेडलाइन से कारोबार और नए लॉन्च में रूकावटें आएंगी।