पोषण योजना का लाभ लेने के लिए नहीं चाहिए बच्चों का आधार कार्ड
मुंबई- महिला व बाल विकास मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि पोषण योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं हैं। मंत्रालय की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पोषण ट्रैकर ऐप पर मां के बायोमेट्रिक कार्ड का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
मंत्रालय की ओर से यह सफाई मीडिया में चल रही उस रिपोर्ट के बाद दी गई है जिसे में यह कहा गया था कि जल्द ही लाखों बच्चों के लिए पोषण योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। अब इस रिपोर्ट को खारिज करने हुए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि बच्चों को पोषण योजना का लाभ देने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं हैं।
उन्हें मां के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पोषण स्कीम का लाभ दिया जाएगा। प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो फैक्ट चेक ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए स्पष्टीकरण दिया है।