बायजू ने 2,500 लोगों को नौकरी से निकाला, पिछले साल 1,600 करोड़ का घाटा 

मुंबई- ऑनलाइन एजुकेशन की चर्चित कंपनी बायजू के अलग-अलग दो वेंचर में 2,500 कर्मचारियों की छंटनी हुई है। जानकारी के मुताबिक बायजू के स्वामित्व वाले एडटेक स्टार्टअप व्हाइटहैट जूनियर ने वैश्विक स्तर पर लगभग 300 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं, अपने टॉपर लर्निंग प्लेटफॉर्म से 300 कर्मचारियों को निकाला है।  

इसने 27 और 28 जून को 1500 लोगों को निकाला जबकि बुधवार को 1000 लोगों को निकाल दिया। जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है, उनमें अधिकांश प्लेटफॉर्म पर कोड-एजुकेशन और सेल्स टीमों के थे। इन कर्मचारियों में से कुछ ब्राजील में काम करते थे। आपको बता दें कि बायजू ने जुलाई 2020 में लगभग 300 मिलियन डॉलर में व्हाइटहैट जूनियर का अधिग्रहण किया था। 

अप्रैल-मई की अवधि में, इसके 5,000 कर्मचारियों में से 1,000 से अधिक कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया, जिसमें वो शिक्षक भी शामिल हैं जो ठेके के आधार पर थे। वहीं, टॉपर प्लेटफॉर्म की बात करें तो बायजू ने पिछले साल 150 मिलियन डॉलर में मालिकाना हक हासिल किया था। 

बायजू ने आईपीओ लॉन्च करने की भी योजना बनाई है। हालांकि, आईपीओ कब तक आएगा, इसके बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। आपको बता दें कि यह देश की सबसे मूल्यवान यूनिकॉर्न है। कंपनी को पिछले साल 1649 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसका राजस्व 438 करोड़ और खर्च 2100 करोड़ से ज्यादा था। अब तक एडटेक कंपनियों ने देश में 5,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *