मकानों की कीमतें 5 से 9 फीसदी बढ़ीं, पर बिक्री पर कोई असर नहीं
नई दिल्ली। पिछले एक साल में देश के प्रमुख शहरों में मकानों की कीमतों में 5 से 9 फीसदी का इजाफा हुआ है। बावजूद इसके बिक्री में तेजी रही है। सालाना आधार पर शीर्ष 8 शहरों में अप्रैल-जून तिमाही में 74,330 मकानों की बिक्री हुई। यह एक साल पहले समान तिमाही में 15,968 की तुलना में 4.5 गुना ज्यादा है।
हालांकि पिछली तिमाही से देखा जाए तो मांग केवल 5 फीसदी अधिक रही है। उस तिमाही में 70,623 मकानों की बिक्री हुई थी। प्राप टाइगर की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल पहली तिमाही में कोरोना की वजह से मांग पर असर दिखा था। आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में मकानों की बिक्री अप्रैल-जून, 2021 में 1,280 थी जो इस साल पहली तिमाही में 7,240 यूनिट रही। जनवरी-मार्च के 5,550 यूनिट्स की तुलना में इसमें 30 फीसदी की वृद्धि रही है।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मकानों की बिक्री में 60 फीसदी की तेजी रही। इस साल अप्रैल-जून में 4,520 घर बिके, जबकि एक साल पहले 2,830 घर बिके थे। दिल्ली में मकानों की कीमतों में 6 फीसदी का इजाफा हुआ है। बेंगलूरू में एक साल पहले 1,590 मकानों की तुलना में इस साल अप्रैल-जून में 8,350 मकान बिके। जबकि चेन्नई में 710 की तुलना में 3,220 मकान की बिक्री हुई।
कोलकाता में मकानों की बिक्री में दोगुना की तेजी रही। पिछले साल अप्रैल-जून में 1,250 मकान बिके थे जो इस साल 3,220 यूनिट रही। इस साल के जनवरी-मार्च की तुलना में इसमें 13 फीसदी की बढ़त रही। मुंबई में चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 26,150 घर बिके जबकि एक साल पहले केवल 3,380 घर बिके थे। यानी 8 गुना के करीब तेजी रही।
जनवरी-मार्च की तुलना में इसमें 12 फीसदी की बढ़त रही। पुणे में इसी दौरान कुल 13,720 घर बेचे गए थे, जबकि एक साल पहले केवल 2,500 घर बिके थे। जनवरी-मार्च की तुलना में इसमें 16 फीसदी की तेजी रही।